बारां। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 12वीं उतीर्ण छात्राएँ अपनी एसएसओ आई-डी से 20 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पोर्टल 20 नवम्बर 2024 तक खुला रहेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीना ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत नोडल विभाग आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा इस वर्ष 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर लिए गए है। योजनान्तर्गत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उर्तीण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उर्तीण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत है तथा वर्तमान में किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय में स्नातक डिग्री में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत है, पात्र होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बारां अथवा सम्बन्धित महाविद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी के तहत आवेदन आमंत्रित, 20 नवम्बर 2024 तक पोर्टल पर किए जा सकते हैं आवेदन
ram