बालोतरा। जिले के आईटीआई उत्तीर्ण विद्युतकार प्रशिक्षणार्थियों से एल एण्ड टी पनवेल मुम्बई द्वारा रोजगार के लिए आवेदन मांगे गये है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोहर परिहार ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिन्होने विद्युतकार व्यवसाय में आई.टी.आई उत्तीर्ण किया है, आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि एलएंडटी पनवेल मुम्बई द्वारा उन्हे संपूर्ण भारत में कहीं भी रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है। चयनित प्रार्थी को 14 हजार से 17 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा। आवेदक अपना आवेदन 31 जनवरी तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में कार्यालय समय में जमा करा सकता है। इसके साथ ही वह अपना बायोडाटा मेल आईडी mparihar9414@gmail.com पर भेज सकता है।
आईटीआई उत्तीर्ण विद्युतकार प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमंत्रित
ram


