जन औषधि केन्द्र में युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित

ram

श्रीगंगानगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माय भारत इनिशिएटिव के अंतर्गत जन औषधि केन्द्र के सहयोग से अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 1 जून से 30 जून 2025 के मध्य किया जाना प्रस्तावित है। जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आवेदन माय भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in के एक्सपीरिंशियल लर्निंग टैब के माध्यम से किया जाना है। आवेदक सीनियर सैकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक को जन औषधि केन्द्र में भंडार प्रबंधन, सामान्य रिकॉर्ड रखरखाव, ग्राहक सेवा और जान स्वास्थ्य को समझने में सहायता मिलेगी। श्रीगंगानगर जिले में 2 जन औषधि केंद्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा तथा प्रति जन औषधि केन्द्र अधिकतम 5 युवाओं को इस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिलेगा। अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन 8 घंटे कार्य कर उस कार्य को सीखा जाता है और यह कार्यक्रम 120 घंटे का होता है। कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद माय भारत की तरफ से डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाता है। अन्य जानकारी हेतु इच्छुक युवा माय भारत के टोल फ्री नंबर 18002122729 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा जिला माय भारत केन्द्र या संबंधित एनएसएस यूनिट में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *