नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेन्स) में नवीन सदस्यों के आवेदन आमंत्रित

ram

भीलवाडा। निदेशालय, नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेन्स) में नवीन सदस्यों के नामांकन के लिये जिले को 100 स्वयंसेवकों का लक्ष्य दिया गया है। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) में नवीन सदस्यों की पालना में जिले में निवासरत स्वयंसेवक जो कि आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत खोज एवं बचाव कार्य करने में दक्ष हो, स्वयंसेवकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये, स्वयंसेवक अपने क्षेत्र (जिला/उपखण्ड) का मूल निवासी होना चाहिये, स्वयंसेवक जो तैराक, गोताखोर, भारी वाहन चालक, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन कोर्स, एनसीसी, स्काउट, इंजीनियर, डॉक्टर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, प्लंबर हो, उन्हे प्राथमिकता दी जायेगी, तथा उन्हें विशेष योग्यता का प्रमाण पत्र, दस्तावेज अनिवार्य रूप से फॉर्म के साथ लगाना होगा। स्वयंसेवक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम प्राथमिक स्तर तक होनी चाहिये तथा स्वयंसेवक शारीरिक रूप से योग्य होना चाहिये। स्वयंसेवक अवैतनिक रूप से नागरिक सुरक्षा कार्यालय में स्वयंसेवक के रूप में मनोनीत होंगे तथा मामूली तौर पर स्वेच्छा और अवैतनिक हैसियत से सेवा करेंगे। स्वयंसेवक उपखण्ड कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। तथा उपखण्ड स्तरीय समिति 30 जून तक आवश्यक रूप से योग्य स्वयंसेवकों के मनोनयन की सूची मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय नियंत्रक (जिला कलक्टर), नागरिक सुरक्षा, को अनुमोदित कर प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *