अजमेर। कृषि विभाग की सिंचाई पाईपलाईन तथा फार्म पोण्ड योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन 20 जून तक भरे जा रहे हैं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाईपलाईन तथा फॉमपॉण्ड के प्रशासनिक स्वीकृत जारी करने से शेष रहे आवेदन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाईपलाईन तथा फॉमपॉण्ड योजना में 20 जून तक प्राप्त आवेदनों का आवश्यक होने पर वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के लिए रेण्डमाईजेशन किया जाकर श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाईप लाईन तथा फार्म पोण्ड योजना में अनुदान के लिए 20 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंन्ति्रत किए गए है। कृषकों के 20 जून तक प्राप्त सभी आवेदनों को रेण्डमाईजेशन एवं लॉटरी में सम्मलित जाएगा। उल्लेखनीय है कि फार्म फौण्ड (खेत तलाई) वर्षा के पानी को संचयित कर जीवन रक्षक सिंचाई के उद्देश्य से तैयार किए जाते है। सिंचाई पाईप लाईन का उपयोग फार्मपौण्ड टयूबवैल या कुएं से खेत तक बिना छीजत के पानी पंहुचाने के लिए किया जाता है। इन दोनों ही योजनाओं में किसानों को अनुदान राशि का भुगतान सीधा ही सम्बन्धित किसान के बैंक खाते में किया जाता है।
सिंचाई पाईप लाईन तथा फार्मपॉण्ड योजना के आवेदन 20 जून तक
ram