भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने हेतु अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़कर 23.02.2025 हो गई है। आवेदन के लिए एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर एसजेएमएस एसएमएस एप (सीएम अनुप्रति आईकन पर क्लिक कर) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।


