कोटा। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका एंव बालक छात्रावास टेगौर नगर योजना में कक्षा 9 से स्नात्कोत्तर कक्षाओं में तथा कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत् अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व, पारसी, जैन) की बालिकाओं एवं बालकों से सत्र 2024-25 में निःशुल्क आवास, भोजन एंव अन्य सुविधाओं के लिए प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि पात्र विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर 31 अगस्त तक मय अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, टी.सी. की प्रति, वर्तमान संस्थान में अध्ययनरत् प्रमाण पत्र व फीस रसीद, गत वर्ष की मार्कशीट, परिवार का सहमति पत्र सहित वांछित दस्तावेजांे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन 31 अगस्त तक
ram