बारां। राज्य सरकार की बजट घोषणा द्वारा जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक वर्गो के छात्रों हेतु अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का संचालन करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसका संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। छात्रावास में प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बारां से 15 जुलाई 2024 तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदित छात्र की अधिकतम पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से अधिक ना हो, प्रवेश समिति की अनुशंसा तथा मेरिट के आधार पर छात्रावास में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन प्रारम्भ
ram