बीकानेर। शनिवार को अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ विजय ने बताया कि युवाओं, महिलाओं ,पुरुषों तथा बच्चों ने हाथों में तंबाकू निषेध के स्लोगन की पट्टियां लेकर एक रैली निकाली तथा दुकानदारों से भी सिगरेट, तंबाकू न बेचने की अपील की । अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने तथा परिचित व परिजनों को भी तंबाकू उत्पाद तथा किसी भी नशे के सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। तथा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व श्याम गुप्ता एवं मनीष चौधरी ने किया। निशा अग्रवाल तथा कीर्ति बंसल ने विद्यालयों व स्कूलों में युवाओं से संपर्क कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन शपथ दिलाई। जिसमे विद्यार्थियों ने शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किये।इसमें डॉक्टर साधना भंडारी और डॉक्टर रेनू बंसल का योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉक्टर आरके गुप्ता, डॉ अरिहंत बैद,अखिल भारतीय महासम्मेलन बीकानेर जिला इकाई के उपाध्यक्ष विनोद गोयल तथा महामंत्री सुमन जैन को ओपरणा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया । कार्यक्रम में संतोष गुप्ता, विनय अग्रवाल, कनुप्रिया गुप्ता ,सुरभि अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल , सीमा गुप्ता, शालू अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

रैली निकालकर दुकानदारों से सिगरेट व तंबाकू न बैचने की अपील
ram


