चित्रकारों के द्वारा चित्रकारी के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील

ram

बीकानेर। कओ1,000हवेलियों के शहर बीकानेर में लोकनायक शहीद भगतसिंह संस्थान के तत्वावधान में युवा एवं वरिष्ठ चित्रकारों के द्वारा आओ सौ प्रतिशत मतदान करें एवं लोकतंत्र को मजबूत करें नामक आर्ट प्रोग्राम दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक रामपुरिया हवेलियों के निचे हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि आज रामपुरिया हवेलियों के नीचे आर्ट कलाकार मुकेश जोशी शांचिहर, एवं डॉ मोना सरदार डूडी के द्वारा एक बड़े झरोखे में आओ मतदान करें सौ प्रतिशत मतदान करें। का संदेश अपनी इंस्टालेशन कला द्वारा दिया। चित्रकारों ने पेंटर धर्मा के साथ रंगोली टेटु आदि से यह संदेश दिया। प्रोग्राम में चित्रकारों के द्वारा आमजन को यह संदेश चुनाव से ठीक एक दिन पहले दिया। जिसका उद्देश्य जनता को सौ प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना था। इस अवसर पर सावधान इंडिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने सभी से 25 नवंबर को मतदान करने की अपील के साथ ही मतदान करना है ,यह आपकी ज़िम्मेदारी है । इस अवसर गिरधर व्यास, सैय्यद अख्तर, रौनक व्यास, भवानी आचार्य, घनश्याम स्वामी, केदारनाथ खत्री ने भी सभी नागरिकों से मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *