प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के भण्डारण, विक्रय व परिवहन की जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 हजार का पारितोषिक

ram

झालावाड़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्लास्टिक मुक्त राजस्थान की दूरगामी सोच को साकार करने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा समय-समय पर नवाचार के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के भण्डारण, विक्रय एवं परिवहन की जानकारी देने वाले नागरिको को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा पारितोषिक देने की योजना शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के भण्डारण, विक्रय एवं परिवहन की पर्याप्त मात्रा की गुप्त जानकारी राज्य मंडल की तवतचबइण्रींसंूंत/हउंपसण्बवउ या कमरा नंबर 345-347 मिनी सचिवालय, झालावाड में आकर सूचित कर सकते हैं। उक्त सूचना सही पाई जाने पर 10,000 रुपए की राशि ईनाम स्वरुप दी जायेगी। इस योजना का लाभ एक इकाई के लिए एक बार ही लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *