करियर के पीक पर अनुराधा पौडवाल ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री

ram

आज यानी की 27 अक्तूबर को बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि वह बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में गाना गा चुकी हैं। एक बीमारी के कारण महज 4 साल की उम्र में उनकी आवाज चली गई थी। लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में शामिल हुईं और अपनी आवाज का जादू बिखरने का काम किया। हालांकि करीब 150 से ज्यादा सुपरहिट गाना गाने के बाद वह संगीत की दुनिया की रॉकस्टार बन गईं, तो उन्होंने एक झटके में फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सिंगर अनुराधा पौडवाल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल द्वारा इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले को सभी ने चौंका दिया था। बता दें कि इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद उन्होंने भगवान की शरण ले ली और अब वह सिर्फ भजन गाती हैं। साल 1990 में आई फिल्म आशिकी के सभी 9 गाने सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी लोग इन गानों को सुनना व गुनगुनाना पसंद करते हैं। 90 के दशक में अनुराधा पौडवाल ने लगातार 3 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतकर सभी को अपने टैलेंट की धमक दिखाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *