बालोतरा। राजस्थान दिवस उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 27 मार्च को अंत्योदय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्यक्रम के तहत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण की आवश्यकता है, आवश्यकता अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, सुवर्ण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक जैसे सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण की आवश्यकता वाले दिव्यागजन पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेजों (दिव्यांग प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड, पेंशन पीपीओ, दो दिव्यांगता को दर्शाते हुए फोटो, आधार कार्ड की प्रतिलिपि) के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
अंत्योदय कार्यक्रम का आयोजन 27 को, दिव्यागजनों को होगा सहायक उपकरणों का वितरण
ram