बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें जल्द खत्म होती नहीं दिख रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पुरानी धमकी के बाद अब सुपरस्टार को एक और जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार भी इस धमकी में बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। यह धमकी सीधे तौर पर सलमान के लिए नहीं बल्कि उन पर गाना लिखने वाले के लिए है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक डिपार्टमेंट को सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला है। भेजे गए मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई और सलमान पर लिखे गाने का जिक्र किया गया था। यह मैसेज शुक्रवार आधी रात के आसपास भेजा गया था।
धमकी में कही गई ये बातें मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद प्रोटोकॉल के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश की जाएगी। फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाले ने सलमान और लॉरेंस बिश्नोई पर लिखे गाने का जिक्र किया है और कहा है कि वह गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ेगा और गाना लिखने वाले को 1 महीने के अंदर मार दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि अगर सलमान खान में हिम्मत है तो वह कंटेंट क्रिएटर को बचाने की कोशिश करके दिखाएं।

सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी, एक्टर के गाना लिखने वाले को भी मिली धमकी
ram