वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2024 “स्पंक” का आयोजन हुआ

ram


रतनगढ़। स्थानीय श्री रघुनाथ स्कूल की स्थापना के 110 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2024 “स्पंक”का आयोजन दुल्हन की तरह सजे हुए विद्यालय के खेल मैदान पर शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रदीप सर्राफ के मुख्य आतिथ्य एवं नगर सेठ भारत कुमार जलन की अध्यक्षता में दीपप्रज्जवल से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में संस्थान चेयरमैन इंद्राज खीचड़, निदेशक सीताराम दाधीच, देवेंद्र यादव एवं खीवाराम खीचड़ ने माल्यार्पण साफा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में गणेश वंदन ,मां शारदे की संजीव झांकी ,भगवान बजरंगबली के शौर्य प्रदर्शन, गीत नाटिका बार्बी गर्ल ,हॉरर डांस सहित दर्जनों प्रस्तुतियों में संस्थान के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। संस्थान प्रधानाचार्या श्रीमती सोना शर्मा ने इस साल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं इंस्पायर अवार्ड जिसमे प्रत्येक विद्यार्थीको ₹400000/- की छात्रवृत्ति मिलती है प्राप्त करने वाले 14 विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही साथ विद्यालय की छात्रा खेलों में लोहा मनवाने वाली नेशनल चैंपियन कृष्ण बिरड़ा का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती दिव्या जलन ,नारायण सराफ, हरिप्रसाद हर्षवाल , भंवरलाल डूडी, मुरलीधर सोनी गजेंद्र शर्मा ,अनूप जोशी ,रणजीत सिंह ,राकेश सोनी आदि उपस्थित रहे। संस्थान की अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्या मोनिका नोहाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम संयोजक ज्योति शर्मा ने पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *