आरयूएचएस अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ, हृदय रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत, नहीं जाना पड़ेगा एसएमएस अस्पताल, सोमवार को दो ​रोगियों की एंजियोग्राफी की गई

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर आरयूएचएस अस्पताल में निरंतर सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार से आरयूएचएस अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। पहले दिन दो ​रोगियों की एंजियोग्राफी की गई। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल से मरीज भार कम करने एवं प्रदेशवासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व​स्तरीय चिकित्सा संस्थान उपलब्ध करवाने की सोच के साथ आरयूएचएस अस्पताल में ​लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब यहां एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को यहां चिकित्सकों ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में स्थापित कैथ लेब में दो कोरोनरी एंजियोग्राम किए। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से अब आरयूएचएस आने वाले हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इस जांच के लिए अब सवाई मानसिंह अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, आपातकालीन स्थितियों में रोगी को तत्काल उपचार मिल सकेगा। इससे न केवल आरयूएचएस के आस—पास के क्षेत्र के लोगों को बल्कि प्रदेशभर से आने वाले रोगियों को हृदय रोगों के उपचार के लिए एक और विकल्प मिल सकेगा। एंजियोग्राफी के लिए उनका इंतजार कम हो सकेगा और सवाई मानसिंह अस्पताल पर भी रोगी भार कम हो सकेगा। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग से ग्रसित 75 वर्षीय महिला एवं 44 वर्षीय पुरुष रोगी को भर्ती कराया गया था। चिकित्सा विशेषज्ञ ने उन्हें एंजियोग्राफी करने की सलाह दी थी। आरयूएचएस अस्पताल में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थित कैथ लैब में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाभ प्रदान करते हुए उनकी एंजियोग्राफी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *