पोषण माह में हो रही एनिमिया की जांच

ram

-आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों में कुपोषण की पहचान के लिए अभिभावकों को मिल रहा परामर्श

बालोतरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2024 के लिए सिंतबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह में निर्धारित कार्यकम अनुसार उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बालोतरा कार्यालय में एनिमिया को लेकर बालोतरा शहर के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ जागरुकता शिविर चिकित्सा और आयुष विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।
जिसमें चिकित्सक डॉ. रौनक, आयुष चिकित्सक डॉ. कविता राजपुरोहित और आशा सुपरवाईजर सौरभ पंवार ने एनिमिया उसके लक्षण, उपचार और फॉलोअप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही एनिमिक महिला बच्चे पहचानने का प्रशिक्षण दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत ने बताया कि पोषण माह में एनिमिया की जांच हेतु बच्चों और महिलाओं को आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल पर चिकित्सक एएनएम और आशा सहयोगिनी के सहयोग से जांच करवाने के निर्देश दिए गए। पोषण माह के निर्धारित कार्यकम अनुसार बालोतरा परियोजना के आंगनवाडी केन्द्रों पर भी एनिमिया मुक्त राजस्थान को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनवाडी केन्द्र उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं की जांचे की गयी। आंगनवाडी केन्द्रों पर राजीविका की महिलाओं के सहयोग से आंगनवाडी केन्द्रों पर एनिमिया पर जागरुकता हेतु सत्रों का आयोजन हुआ। इसके साथ साथ आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों में कुपोषण की पहचान, बच्चों के वजन वृद्धि की निगरानी हेतु शिविरों का आयोजन हुआ और अभिभावको को बच्चों का वजन बढ़ाने का परामर्श प्रदान किया गया। पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों पर प्री स्कूल शिक्षा, पूरक आहार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी परियोजना स्तर सेक्टर स्तर और आंगनवाडी केंद्रों पर गतिविधियों का आयोजन जन प्रतिनिधियों, गणमान्यों और अभिभावकों की उपस्थिति में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *