विश्व शांति मंदिर में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन

ram

खैरथल। सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित करने में भूमिका निभाने वाले स्थानीय इन्द्रा हैप्पी सीनियर सैकंडरी स्कूल खैरथल प्रांगण में स्थित विश्व शांति मंदिर में नवरात्रों के चलते एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद महिलाओं ने माता के भजनों का गुणगान किया।
संस्था निदेशक एवं खैरथल प्रेस क्लब अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संघ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष पंकज खुराना ने बताया कि नवरात्रों के चलते विद्यालय प्रांगण में स्थित विश्व शांति मंदिर में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सीता शर्मा व उनके ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विद्यालय की फाउंडर मती इंद्रपाल खुराना ने ज्योत प्रचंड कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति खुराना, सिमरन, दिशा बजाज, मोना, कन्नी, कविता, प्रियंका, प्रीति जांगिड़, रेनू शर्मा, पूनम, आंचल, पूजा सेन, पूजा शर्मा, नीतू शर्मा, पुष्पा, लक्ष्मी गुप्ता, भावना, एकता मंगलानी, महिमा दादानी, ममता गुप्ता, मोना चंदवानी, मंजू गुप्ता आदि महिलाओं सहित विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने माता का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर एक भजन मधुर स्वर में गाए व ऐसा समा बांधा कि चारो ओर जय माता दी नारों की गूंज सुनाई देने लगी। भजन संध्या में विद्यालय की फाउंडर मती इंद्रा पाल खुराना और वंश खुराना ने भी मधुर स्वर में भजन गाए। भजन संध्या के पश्चात भोग लगाकर मां दुर्गा की आरती की गई। विद्यालय निदेशक पंकज खुराना ने सभी माता के भकतों को प्रसाद देकर अनुग्रहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *