जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में शुक्रवार को बारूदी सुरंग विस्फोट होने से सेना के लिए काम करने वाला एक ‘पोर्टर (सामान ढोने वाला)’ घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अग्रिम इलाके में जब यह विस्फोट हुआ, तब पोर्टर किसी काम में लगा था और वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसे तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसके बायें पैर को नुकसान पहुंचा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। पोर्टर की पहचान नूनाबंदी के निवासी मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना से जुड़ा एक पोर्टर हुआ घायल
ram