जोधपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं कन्वर्जेन्स के तहत वर्ष 2024-25 में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने 61 कार्यो के लिये 260.24 लाख रूपये की वित्तिय स्वीकृति जारी की है।
उल्लेखनीय है इसमें नाडी खुदाई कार्य, ग्रेवल सडक निर्माण कार्य तथा खेतों में टांका, केटल शैड एवं मेडबन्दी निर्माण कार्य करवाये जायेंगे।
डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया की पंचायत समिति लोहावट की ग्राम पंचायत दयाकौर में चटाल नगर से हिम्मतनगर सीमा तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के लिए 13.76 लाख रूपये एवं दयाकौर गांव आबादी से क्षेत्र जालोडा पीलवा सम्पर्क रोड तक ग्रेवल सड़क विकास कार्य निर्माण के लिए 4.96 लाख रूपये एवं स्वामी नाडा से जेएलसी तक तक ग्रेवल सड़क विकास कार्य निर्माण के लिए 13.76 लाख रूपये एवं जेएलसी से चटाल नगर तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के लिए 10.11 लाख पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत बोरानाडा में सांगरिया सड़क तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के लिए 7.62 लाख रूपये पंचायत समिति शेरगढ की ग्राम पंचायत पदमगढ के केरला गांव में देवाराम जटिया कुम्हारों की ढाणी से अमजीरों भाटियों की ढाणी तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के लिये 10.64 लाख रूपये तथा पदमगढ सोमेसर से सम्पर्क सड़क से शहीद लुम्बाराम नगर तक ग्रेवल निर्माण कार्य के लिये 4.72 लाख रूपये तथा शहीद लुम्बाराम नगर से सम्पर्क सड़क से सोमेसर सड़क तक ग्रेवल निर्माण कार्य के लिये 10.13 लाख रूपये तथा पंचायत समिति शेरगढ की ग्राम पंचायत नाहरसिह नगर में 11 व्यक्तिगत लाभार्थियों के खेतों में कायों के लिये केटल शैड, टांका निर्माण कार्य के लिए 30.14 लाख रूपये इसी तरह ग्राम पंचायत तैना में 9 व्यक्तिगत लाभार्थियों के खेतों में टांका, केटल शैड एवं मेडबन्दी निर्माण कार्य के लिए 24.66 लाख रूपये तथा पदमगढ की ग्राम पंचायत में 29 व्यक्तिगत लाभार्थियों के खेतों में टांका, केटल शैड एवं मेडबन्दी निर्माण कार्य के लिए 76.52 लाख रूपये इसी प्रकार नाहरसिह नगर के राजस्व गांव जवाहर नगर में 4 व्यक्तिगत लाभार्थियों के खेतों में टांका, केटल शैड एवं मेडबन्दी निर्माण कार्य के लिए 53.22 लाख रूपये की वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है, इन सभी क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत विकास कार्य करवाये जायेगें।
मनरेगा के अंतर्गत 61 कार्यो के लिये 260.24 लाख की धनराशि स्वीकृत
ram