अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला: कहा- 70 साल तक अनुच्छेद 370 को बरकरार रखा

ram

जौनपुर। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने संविधान के अनुच्छेद-370 को ‘‘बरकरार रखा’’ जिसके कारण देश में आतंकवाद बढ़ा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी भी देश का दूसरा विभाजन नहीं होने देगी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने 70 वर्षों तक अनुच्छेद-370 को बरकरार रखा, जिसके कारण पूरे देश में आतंकवाद बढ़ गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने मोदीजी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटा दिया। जिस कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए सेना को साथ ले जाना पड़ता था, उसी लाल चौक (श्रीनगर) पर अब भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली जाती है।’’ यह रैली जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बी.पी सरोज के लिए समर्थन जुटाने के खातिर आयोजित की गई थी।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि देश को दो हिस्सों- दक्षिण भारत और उत्तर भारत, में विभाजित कर देना चाहिए। शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस को एक बार देश का बंटवारा करके संतुष्टि नहीं मिली, वह देश को फिर से बांटना चाहती है। भाजपा कभी भी देश का फिर से बंटवारा नहीं होने देगी।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर यह झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी के पास पिछले 10 साल से सत्ता है और उन्होंने इसका इस्तेमाल आरक्षण खत्म करने के लिए नहीं किया। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, कोई आरक्षण को छू नहीं सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) और राहुल गांधी (कांग्रेस नेता) से पूछना चाहता हूं कि आपकी सरकार 10 साल तक सत्ता में रही, इस दौरान उत्तर प्रदेश को क्या मिला? उन्होंने 10 साल में उत्तर प्रदेश को 4.9 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि नरेन्द्र मोदी ने 19.11 लाख करोड़ रुपये दिए।’’ मछलीशहर लोकसभा सीट पर मतदान 25 मई को होगा। इस सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा के बी.पी. सरोज और सपा की प्रिया सरोज के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *