Amit Shah सात अप्रैल से Tripura के दो-दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं

ram

अगरतला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सात अप्रैल से त्रिपुरा की दो-दिवसीय यात्रा पर रहने और दो लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार अभियान के तौर पर आठ अप्रैल को एक रैली को संबोधित करने एवं रोडशो का नेतृत्व करने की संभावना है। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पार्टी नेता ने कहा कि शाह की प्रस्तावित यात्रा के दौरान उनके पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करने की भी संभावना है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमित रक्षित ने कहा, ‘‘अमित शाह सात अप्रैल को मिजोरम में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं और उनके उसी दिन त्रिपुरा पहुंचने की संभावना है। वह पार्टी की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित करेंगे, गोमती जिले के उदयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे तथा अगरतला में एक रोडशो का नेतृत्व करेंगे।’’

रक्षित ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शाह की यात्रा के परिप्रेक्ष्य में बृहस्पतिवार की रात को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। त्रिपुरा (पश्चिम) लोकसभा सीट चुनाव और रामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 19 अप्रैल को, जबकि त्रिपुरा (पूरब) संसदीय क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *