आतंकी शिविरों और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर लक्षित हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर के निवासियों में उस समय दहशत फैल गई, जब गुरुवार को रात करीब 1 बजे उन्होंने विस्फोटों की आवाज सुनी और आसमान में रोशनी चमकती देखी, जिसके बाद बिजली गुल हो गई। शहर के बाहरी इलाके जेठूवाल, माखन विंडी और पंधेर में सुबह खेतों से मिसाइलों के मलबे बरामद किए गए।
सीमा क्षेत्र में जहां मिसाइल का मलबा मिला है, वहां सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जंडियाला के एसएचओ हरचंद सिंह संधू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “मुझे ग्रामीणों से सूचना मिली और हम यहां पहुंचे। यह खेतों में मिला एक जिंदा विस्फोटक है। सेना यहां है और यह तय कर रही है कि इसे यहां से ले जाया जाएगा या यहीं निष्क्रिय किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि मलबा पाकिस्तान की ओर से आई मिसाइल का है। ग्रामीणों को वहां से हटाया जा रहा है। गांव के निवासी प्रकाश सिंह ने कहा, “चारों ओर दहशत का माहौल था। विस्फोट के बाद मिसाइल का एक हिस्सा जेठूवाल के एक खेत में गिर गया, जबकि मलबा घरों में भी बिखरा हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और मलबा हटा लिया।”

भारत-पाक तनाव के बीच अमृतसर के गांव में मिसाइल का मलबा मिला
ram