जयपुर म्यूजिक स्टेज 2024 के शानदार सितारे!

ram

जयपुर। जब जयपुर ‘जयपुर लिटरेचरफेस्टिवल’ के 17वें संस्करण के लिए तैयार है, तब जयपुर म्यूजिकस्टेज अपने बेमिसाल सितारों के साथ ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो’ के साथ कदमताल के लिए तैयार है|जेएमएसमें भारतीय उपमहाद्वीपके प्रतिभाशाली कलाकार प्रस्तुति देंगे, जो संगीत की विविध शैलियों और इतिहास को बयां करेंगे|

जाने-माने गायक, गीतकार और कवि अलिफ़ (मोहम्मद मुनीम) पहली शाम को परफॉर्म करेंगे| अलिफ़ को बहुत से पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें प्रमुख हैं: सिंगलललनावत के लिएदादा साहेबफाल्केफिल्म फेस्टिवलअवार्ड, सिंगललाइक ए सूफी के लिए IRAAअवार्ड और राइड होम के लिए IIMA का ‘बेस्टफोकसोंग’अवार्ड| अलिफ़ हाल ही में कोक स्टूडियो भारत के सीजन 2 में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने क्या करेकोरिमोल गाया था|शाम की मधुर धुनों को आगे बढ़ाएंगे द तापी प्रोजेक्ट, जिसमें शामिल हैंयोगेन्द्रसानियावाला (बेसगिटार, गीतकार, रचनाकार), स्वाति मिनाक्सी (स्वर), गौरव कपाड़िया (ड्रम्स) और बीजू नाम्बिअर (कीबोर्ड, बेस और ड्रम्स)| फोक, ट्रिप-हॉप, जैज़ और फोकइंस्ट्रूमेंट के साथ ये बैंड दिल छू लेने वाली प्रस्तुति देंगे|

जेएमएस की दूसरी शाम को प्रभ दीपपरफॉर्म करेंगे|दिल्ली में रहने वाले प्रभ दीप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, जिन्होंने सुरों के माध्यम सेस्टोरीटेलिंग में अपनी अलग पहचान बनाई है| हालाँकि ‘क्लास-सिख’ दीप काआत्मकथात्मकप्रोजेक्ट है, लेकिन इसके क्राफ्ट और ख़ूबसूरती ने बड़े पैमाने पर श्रोताओं को मोहित किया है| ऐसा ही प्रभाव उनके ‘किंग’ और ‘तबिया’ प्रोजेक्ट्स का भी रहा| फेस्टिवल की दूसरी शाम को द रीविजिटप्रोजेक्ट की भी प्रस्तुति होगी| इस बैंड की ख़ासियतजैज़की भिन्न रूपों में प्रस्तुति है| 2014 में बने इस ग्रुप ने हिन्दी फिल्म म्यूजिककी लुप्त परम्परा को समकालीन फंक व जैज़ के साथ प्रस्तुत किया|

जेएमएस की आखरी शाम में जाने-माने गायक-गीतकार हरप्रीतऔर सलमान इलाही प्रस्तुति देंगे|हरप्रीत एक हरफनमौला कलाकार हैं, जो हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, असमी, राजस्थानी और हरयाणवीके गाने गाते हैं|उनकी पहचान मुख्य रूप सेकबीर और बुल्ले शाह के दमदार शब्दों को अपनी आवाज़ देने की है| मुंबई में रहने वाले संगीतकारसलमान इलाहीकी मधुर आवाज़ को उनके लोकप्रिय गीत पहाड़ों में के माध्यम से 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना| मुख्य रूप से उर्दू/हिन्दी में लिखने और गाने वाले इलाही के लिए संगीत अपने विचारों को व्यक्त करने और आत्म-खोज का माध्यम है| इसी शाम को बैंड वेन चाय मेट टोस्ट(WCMT) भी अपनी धुनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा| बैंड में शामिल हैं गायक अश्विन गोपाकुमार, गिटारिस्टअच्युतजयगोपाल, कीबोर्डप्लेयरपाली फ्रांसिस और ड्रमरपाई शैलेश| 2016 में बने इस बैंड की पहली एल्बम थी ‘जॉयऑफ़लिटिलथिंग्स’, जिसने अपने बहुभाषी शब्दों, खूबसूरत कोरस और फोकइंस्ट्रूमेंट्स की बदौलत तुरंत ही श्रोताओं का दिल जीत लिया था|

जयपुर म्यूजिकस्टेज की तीनों शाम ‘नाईट बाज़ार’ के नाम भी रहेंगी, जहाँ विविध मर्चेंडाइज के साथ-साथ, विविध वाद्य यंत्र, म्यूजिकटेक्नोलॉजी इत्यादि भी प्रस्तुत रहेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *