अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव की पहल पर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है तथा अलवर सांसद खेल उत्सव व अलवर टाइगर मैराथन जैसे आयोजनों से जिले में खेल का माहौल बनने के साथ ई-लाइब्रेरी से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवा हो रहें है लाभान्वित- वन राज्य मंत्री संजय शर्मा
जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई व मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने की कार्यक्रम में केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मेडिकल व इंजिनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी भाषा में भी प्रारम्भ की गईं है। जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रें को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में भारत को खड़ा करने के संकल्प को पूर्ण करने में देश के हर नागरिक का स्वस्थ होना जरुरी है। इसके लिए उन्होंने खेलो इंडिया, फिट इंडिया, जो फिट है वह हिट है जैसे न केवल नारे दिए हैं बल्कि इसे धरातल पर मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कक्षा-कक्ष की औपचारिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ आधुनिक उन्नत तकनीकी को समाहित कर विद्यार्थियों को खेल, प्रयोगशाला व पुस्तकालय से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अटल टिकरिंग लैब व ई-लाइब्रेरी जैसे नवाचार इनमें से एक उदाहरण है। जिले के शिक्षा अधिकारी रूचि के साथ इन नावाचारों को जिले में आगे बढ़ाने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों को जिनमें खासतौर पर युवाओं को न केवल खेल मैदान से जोड़ने के लिए बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने हेतु अलवर में अलवर सांसद खेल उत्सव प्रारम्भ किया गया है, जिसमें पूरे अलवर ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस वर्ष के खेलों का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रलय के पोर्टल पर चल रहा है। उन्होंने कहा की उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ग्रीष्म अवकाश के समय देश के उत्कृष्ट कोचेज से प्रशिक्षण दिलाया गया, अबकी बार साईं में प्रशिक्षण दिलाया जावेगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार अलवर टाइगर मैराथन अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी, जिसमें देश दुनिया के नामचीन धावक अलवर आएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर में 106 ई-लाइब्रेरी बनवाई जा रही है, जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकी के साथ अध्ययन अवसर मिल सकेगा।
वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) संजय शर्मा ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल सबसे अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि खेल हमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ अनुशासन भी सिखाते है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने जिले में खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक सौगातें दी है जिसमें इंदिरा गांधी स्टेडियम में 7 करोड रुपए की लागत से एथलेटिक्स का सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य होगा, हॉकी का हॉस्टल न केवल अलवर में यथावत रखवाया, बल्कि 10 करोड रुपए की लागत से बनने वाले हॉकी के सिंथेटिक खेल मैदान एस्ट्रोट्रफ की भी स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया, जिससे जिले में खेलों का माहौल तैयार हुआ है, युवा मोबाइल छोड़कर मैदानो से जुड़े है। जिले की खेल प्रतिभाओं को समर कैम्प का आयोजन कराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचेज से प्रशिक्षण दिला कर उन्हें आगे बढ़ने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अलवर टाइगर मैराथन को अबकी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराये जाने से एक तरफ जिले में खेलों का माहौल बनेगा, वहीं दूसरी तरफ विश्व पर्यटन के नक्शे पर अलवर को विशिष्ट पहचान मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों से 17 सितंबर से प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़े में प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक स्तर पर ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील की तथा युवाओं को इंटरनेट के सदुपयोग करने का संदेश भी दिया। उन्होंने खेड़ली व लक्ष्मणगढ़ के मध्य उद्घाटन मैच का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम में संबधित अधिकारी, कर्मचारी सहित प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।