अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सेवा और समर्पण का भाव रक्तदान शिविर में साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने में रक्तदान शिविर अहम योगदान निभाते हैं। जूली ने रक्तदान जैसी पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद को एक नया जीवन दे सकता है। जूली कटारा हेल्थ सेंटर शिवाजी पार्क में मिरासी समाज की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त वीरों की हौसला अफजाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार रक्तदान करने वालों के लिए यह एक यादगार उपलब्धि होगी, उनका पहला रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए आशा और जीवन लेकर आएगा। उन्होंने महिलाओं से भी आवाहन किया कि मिथक तोड़कर रक्तदान के लिए आगे आए।

अलवर: सेवा और समर्पण का भाव रक्तदान शिविर में साफ झलक रहा है: जूली
ram


