जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिले में चल रहे पाण्डुपोल मेले में भाग लिया। उन्होंने मोती डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि व अच्छी वर्षा की मंगलकामना की तथा थानागाजी के ग्राम निमला में डूंगरी वाले हनुमान जी महाराज के मेला कार्यक्रम में शिरकत की। वन राज्यमंत्री ने जिलेवासियों को पाण्डुपोल हनुमान जी महाराज के मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में धार्मिक मेले हमारी आस्था के प्रतीक हैं, जो समरता, भाईचारे और एकता की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार जिले के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के उन्नयन एवं विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का न केवल चहुंमुखी विकास हो रहा है बल्कि हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में मंदिरों में सेवा करने वाले पुजारियों की भोग व सेवा राशि में वृद्धि की है।

अलवर: वन राज्यमंत्री ने पाण्डुपोल स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की मंगलकामना की— सनातन संस्कृति में धार्मिक मेले हमारी आस्था के प्रतीक – वन राज्यमंत्री
ram