अलवर । अलवर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा हर महीने सुलभ शौचालय के रख रखाव एवं साफ सफाई का कार्य मंडी समिति द्वारा किया जाता है हर महीने सुलभ शौचालय की साफ-सफाई के नाम पर खर्च करने के बाद भी सुलभ शौचालय पुरी तरह मल से भरे पड़े हैं एवं शौचालय के दरवाजे टूटे पड़े हैं। वही वहां मौजूद लोगों ने बताया मंडी समिति के पदाधिकारी सुलभ शौचालय की साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण सुलभ शौचालय बेहद गंदे पड़े है । ना सफाई हो पा रही जिससे कारण मंडी में आने वाले किसान, मजदूर वर्ग शौच जाने में कतराते हैं । इस लिए खुले में शौच करने को मजबुर है इस बात का मंडी समिति के अधिकारियों के फर्क नहीं पड़ता यह कैसी कार्यशैली है हर महीने पैसे खर्च करने की बावजूद भी यह सफाई नहीं हो पाती है।

अलवर : अलवर कृषि उपज मंडी प्रांगण में बने हुए सुलभ शौचालय की दुर्दशा बेहद खराब
ram


