अलवर। इंद्रदेव की मेहरबानी और सावन मास में हल्की फुहारों के बीच सड़क पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कलाई पर फैमिली लाइन स्कीम 3 की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया।नेता प्रतिपक्ष जूली के सरल स्वभाव और सहजता को देखकर बहनों की इतनी लंबी कतार लगी कि उनका हाथ राखियों से भर गया।छोटी छोटी बेटियों ने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष जूली को तिलक किया फिर सामूहिक रूप से कच्चे धागों से बनी भाई बहन के रिश्ते की पक्की डोर की राखी उनकी कलाई पर सजा दी। जूली द्वारा बेटियों को उपहार देने पर उनके चेहरे पर खुशियों की चमक स्पष्ट नजर आ रही थी।इसे पूर्व जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव बुर्जा के ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए श्री राम गुर्जर की बेटी से रक्षा सूत्र बंधवाया। इस अवसर पर जूली बोले रिश्तों को संजोए रखने का यह पवित्र त्यौहार बालिकाओं और महिलाओं की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, गफूर खान,विश्राम गुर्जर, डॉ संदीप सैनी, सुनील पाटोदिया, बलबीर चौधरी सहित गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में बेटियां उपस्थित रही l

अलवर: जूली ने फैमिली लाइन स्कीम 3 की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन मनाया
ram


