अलवर: हरियालो राजस्थान अभियान, हरियाली तीज के पावन पर्व पर एक ही दिन में अलवर जिले में 10 लाख पौधे लगाकर अर्जित की ऐतिहासिक उपलब्धि, जिला स्तरीय कार्यक्रम कन्या उपवन में आयोजित

ram

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रविवार को अलवर जिले के कटी घाटी स्थित कन्या उपवन में वन महोत्सव-हरियालो राजस्थान 2025 का जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्री प्रभार) संजय शर्मा ने शिरकत की। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उपस्थित आमजन को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष पहल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया गया, हम सभी पर हमारी मां के बाद धरती मां का विशेष उपकार है धरती मां हमें प्राण वायु से लेकर खाद्यान्न, ऊर्जा एवं औषधि उपलब्ध कराती है। उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का कार्यक्रम ही Óएक पेड़ मां के नामÓ अभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम देश दुनिया में प्रकृति के प्रति लगाव पैदा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम में अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *