जयपुर । उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शनिवार को अलवर जिले की टहला तहसील के ग्राम बलदेवगढ़ स्थित नारायणी धाम में अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबंध एवं विकास महासभा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री सेन जी महाराज के वार्षिक पद-यात्रा महोत्सव— 2025 में शामिल हुए और सेन समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सपरिवार नारायणी माता धाम में जगत जननी नारायणी माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की मंगलकामना की। डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान और संतजन की प्रेरणाओं पर चलकर ‘निरामय और समृद्ध राजस्थान’ के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है। विकसित भारत के लक्ष्य को मूर्त रूप प्रदान करने में हमारी युवा पीढ़ी की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि नारायणी माता धाम में देश के विभिन्न स्थानों से बडी संख्या में श्रृद्धालु आते हैं, ऐसे धार्मिक स्थल मनुष्य में सकारात्मकता की भावना पैदा करते हैं। डॉ. बैरवा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव लाने में शिक्षित बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई भी समाज बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देकर ही सही मायने में उन्नति कर सकता है। वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमें बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय नारायणी धाम के अध्यक्ष श्री विनोद खरेल, श्री दुर्गादास करेड़ा, श्री हरिराम, श्री कन्हैयालाल सैन सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन मौजूद रहे।

अलवर: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने नारायणी माता धाम में दर्शन कर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की— श्री सेन जी महाराज के वार्षिक पद-यात्रा महोत्सव में शिरकत कर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया
ram