राज्य होटल प्रबंध संस्थान, झालावाड़ में नियमित पाठ्यक्रमों के साथ हुनर से रोजगार के तहत निःशुल्क कॉर्स भी संचालित

ram

झालावाड़। राज्य होटल प्रबंध संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन फ्रण्ट ऑफिस ऑपरेशन में प्रवेश जारी हैं, जिसमें कुछ सीमित सीटे ही शेष हैं।

संस्थान के प्राचार्य प्रभारी महेश कुमार बैरवा ने बताया कि संस्थान में इस वर्ष पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित निःशुल्क कॉर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। ‘‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम‘‘ के तहत ‘हुनर से रोजगार’ स्कीम के तहत निःशुल्क पाठ्यक्रमों का लक्ष्य भी मंत्रालय से प्राप्त हुआ हैं। जिनमें प्रशिक्षण अगले माह से ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जायेगा। प्रतिभागी को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ 1500 रू. का स्टाइपेण्ड भी दिया जायेगा।

साथ ही इस स्कीम के तहत ‘कौशल परीक्षण एवं प्रमाणन’ में भी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है, जो कि उन कार्मिकों के लिए है जो किसी होटल, रेस्टोरेंट, ढ़ाबा इत्यादि जैसे उपक्रमों में सेवाएं दे रहे हैं। परन्तु उनके पास किसी प्रकार की डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कॉर्स का प्रमाण पत्र नहीं है। उन्हें 6 दिवस का निःशुल्क प्रशिक्षण देने के उपरान्त उनका कौशल प्रशिक्षण कराया जायेगा, जिसके उपरान्त प्रमाणीकरण कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें 300 रू. प्रतिदिन के हिसाब से 1800 रु. का स्टाइपेण्ड भी दिया जायेगा।

नियमित डिप्लोमा तथा निःशुल्क कॉर्स की जानकारी संस्थान कार्यालय में आकर अथवा हेल्पलाईन नंबर 9829383057 तथा 8502039677 पर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *