बालोतरा। सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त पात्र कृषकों की भूमि विवरण का सत्यापन, ई-केवाईसी एवं बैंक खातों का आधार से लिंक कर डीबीटी के लिए पात्र एवं फार्मर रजिस्ट्री आईडी के कार्य को कराया जाना अनिवार्य है। जिनमें से ई-केवाईसी एवं बैंक खातों का आधार से लिंक करवाकर डीबीटी हेतु सक्षम कराना कृषक के स्तर से किया जाना है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषकों द्वारा संबंधित बैंक जिसमें लाभार्थी का खाता है, वहां सम्पर्क कर बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाकर डीबीटी हेतु सक्षम कराया जा सकता है। यदि कृषक को इस संदर्भ में कोई समस्या आती है तो वह विकल्प के तौर पर आईपीपीबी में भी आधार लिंक डीबीटी हेतु सक्षम खाता खुलवा सकता है। कृषको द्वारा ई-केवाईसी करवाने हेतु दो विकल्प उपलब्ध है- (1) नागरिक सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र के माध्यम से 15 रू. शुल्क के साथ बायोमेट्रिक के माध्यम से (2) गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान गोल मोबाईल एप डाउनलोड कर चेहरे की पहचान ऑप्शन के माध्यम से स्वयं की एवं 10 अन्य कृषकों की ई-केवाईसी करवा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के लगभग 4.13 लाख कृषकों के बैंक खाते आधार से लिंक होने एवं डीबीटी के लिए सक्षम होने एवं 6.67 लाख कृषकों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना शेष है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त किसान करवाएं ई-केवाईसी
ram


