बालोतरा। अखिल भारतीय 21 वीं पशुगणना के प्रशिक्षण का कार्यक्रम सोमवार को राज रेस्टारेन्ट के सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 100 प्रगणक एवं सुपरवाइजरो ने भाग लिया।
पशुगणना जिला नोडल अधिकारी डॉ. भैरूलाल जीनगर ने प्रशिक्षणार्थियों को डिजीटली की जाने वाली पशुगणना संबंधी जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस बार पशुगणना पूर्ण रूप से डिजीटली की जायेगी। प्रगणक घर-घर जाकर डाटा कलेक्शन का कार्य करेंगें।
इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मोहम्मद नौशाद खान ने पशुओं के नस्ल सबंधी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर डॉ. शंकर चौधरी ने पशुगणना एप संबंधी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक प्रविष्टि के संबंध में दिशा निर्देश दिये।

अखिल भारतीय 21 वीं पशुगणना का प्रशिक्षण सम्पन्न
ram


