दौसा। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने 5 जून से शुरु हो रहे ‘वंदे गंगा‘ जल संरक्षण-महा अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को तय दायित्वों का समुचित निर्वहन कर आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान 5 से 20 जून तक जल स्रोतों, नदियों, जलधाराओं एवं तालाबों पर जल पूजन, कलश यात्रा, जागरुकता कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान, जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण और नई संरचनाओं के शिलान्यास जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप हर गांव और व्यक्ति को अभियान से जोड़ते हुए इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नवीन परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित करने, कुसुम योजना के विभिन्न घटकों, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं अटल ज्ञान केन्द्र सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करते हुए लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ब्रोड बैंड कनेक्शन करवाने तथा भवन रहित आंगनबाड़ी केन्द्रों को राजकीय विद्यालयों में शिफ्ट करने की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को लक्ष्य के मुताबिक कार्य करते हुए प्रदेश स्तर पर बेहतर रेटिंग हासिल करने के निर्देश दिए। जिला आयोजना अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि सभी विभागों की प्रगति संतोषजनक है और 10 रेटिंग बिन्दुओं में से 5 बिन्दुओं के लक्ष्य प्राप्त कर राज्य स्तर पर अच्छी रेटिंग चल रही है। बैठक में नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सभी विभाग तय दायित्वों का समुचित निर्वहन कर ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-महा अभियान को सफल बनाएं- जिला कलक्टर
ram


