कोटा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक नाथपुरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योगाभ्यास दिवस की तैयारी बैठक ली और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम एवं नगर विकास न्यास पानी, माइक, साउंड, टेंट आदि व्यवस्था करें। उन्होंने शिक्षा विभाग, कॉलेज एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
योगाभ्यास कार्यक्रम का करें प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रमुख मॉर्निंग वॉक स्थल किशोर सागर तालाब, सीबी गार्डन, चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजन पार्क, गणेश उद्यान, चंबल गार्डन आदि में योगाभ्यास ाम के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी,अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर अनुराग भार्गव, दक्षिण सरिता, सीईओ जिला परिषद अशोक त्यागी, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारी सविता कृष्णिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी विभाग आयोजन को लेकर रखें पूरी तैयारी : जिला कलक्टर
ram