समय रहते समस्त विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें : संभागीय आयुक्त

ram

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार, 28 मार्च को एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा भीलवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इसी के मद्देनजर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को चित्रकूट धाम में कार्यक्रम स्थल व एमएलवी कॉलेज में बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड स्थल का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, लाभार्थी व आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था, मीडिया कवरेज की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सुविधाएँ जैसे कि पानी, बिजली, और शौचालय की व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था जिसमें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड इत्यादि का जायजा लिया।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के पश्चात संभागीय आयुक्त ने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बनाये जा रहे अस्थाई हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया।

संभागीय शर्मा ने निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली एवं समस्त आवश्यक तैयारियां की समीक्षा कर समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा ने की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय रहते सुनिश्चित की जाएंगी इसके लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ और लाभार्थी लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *