धौलपुर। जिले में फार्मर रजिस्ट्री के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के सम्पूर्ण शिविर 31 मार्च तक आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि तहसील सरमथुरा में 19 मार्च को ग्राम भरकूंजरा में, तहसील बसेड़ी में 19 मार्च को ग्राम अतरसूमा, बडरिया, महुगुलावली में, 20 मार्च से 22 मार्च तक ग्राम रतनपुर, ममोधन में, 24 मार्च से 26 मार्च तक ग्राम पिपरोन, कुनकुटा में, तहसील बाड़ी में 19 मार्च को ग्राम कुदिन्ना, खानपुर मैना, गढ़ी खिराना, गढ़ी सुक्खा में, 20 मार्च से 22 मार्च तक ग्राम अजीतपुर, पुरा उलावटी, बरपुरा, बसईडांग में, 24 मार्च से 26 मार्च तक इब्रहिमपुर, सूरौठी, सनौरा, सेवरपाली में, 27 मार्च से 29 मार्च तक ग्राम बिजौली, नगला बीधोरा, मत्सूरा, कंचनपुर, धन्नू का पुरा में, तहसील राजाखेड़ा में 19 मार्च को ग्राम चौहानपुरा, गन्हेदी, सदापुर में, 20 मार्च से 22 मार्च तक ग्राम महदपुरा, आनंदापुरा में, 24 मार्च से 26 मार्च तक ग्राम मछरिया, चीलपुरा में, तहसील सैंपऊ में 19 मार्च को ग्राम करीमपुर, कूंकरा-मांकरा, चितोरा में 20 मार्च से 22 मार्च तक मालोनी खुर्द, नुनेहरा, पिपरौआ में, 24 मार्च से 26 मार्च तक ग्राम रजोरा कलां, टहरी, हमरारा में, 27 मार्च से 29 मार्च तक रजोरा खुर्द, तसीमों में, तहसील मनिया में 19 मार्च को ग्राम बीलपुर, बरैठा, बसईयालालू में फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
फार्मर रजिस्ट्री के सम्पूर्ण शिविर 31 मार्च तक होंगे आयोजित
ram