जयपुर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जनता हमारे लोकतंत्र की वास्तविक मालिक है और जनसेवा जनप्रतिनिधियों का सर्वोच्च कर्तव्य है। श्री रावत ने शनिवार को अजमेर सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान मंत्री श्री रावत के समक्ष आमजन ने विभिन्न विषयों जैसे सड़क, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, राजस्व एवं सामाजिक योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। मंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल प्रशासनिक निस्तारण तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और प्रसन्नता का संचार हो, यही हमारी सेवा का वास्तविक प्रतिफल है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान में अनावश्यक विलंब न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विभाग को जनभावनाओं के अनुरूप संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

अजमेर: जल संसाधन मंत्री ने अजमेर में की जनसुनवाई, समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश जनसेवा ही जनप्रतिनिधि का परम धर्म – श्री सुरेश सिंह रावत
ram


