शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी का अजमेर दौरा- ज्यादा से ज्यादा कृषि उत्पादों को जीआई टैग दिलाने पर दिया जोर

ram

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने अजमेर में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र (्य ङ्क ्य), कृषि अनुसंधान उप केन्द्र , राजस्थान राज्य बीज निगम (क्रस्स्ष्ट), ग्राहय परीक्षण केन्द्र (्रञ्जष्ट), ढ्ढक्चरू लैब, राजहंस नर्सरी तथा केन्द्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी में निरीक्षण किया और अनुसंधान को प्रयोगशाला से खेत तक ले जाने पर जोर दिया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र आयोजित गतिविधियों का अवलोकन कर कहा कि प्रशिक्षणों में किसानो की डुप्लीकेशन का केवीके, आत्मा एवं कृषि विभाग में चयन के दौरान ध्यान रखा जाए एवं साथ ही किसानों को वेदर एडवाइजरी संदेश, वाट्सअप ग्रुप पर देने के निर्देश दिये। ्रक्रस्स् सेन्टर पर लिये गये परीक्षणों के आब्जर्वेशन एवं निष्कर्षों का अवलोकन करने के उपरांत गेहूं, तथा दलहनी फसलों की क्लाईमेट रेजिलेन्ट किस्मे विकसित करने के लिये निदेशक, कृषि अनुसंधान उपकेन्द्र को निर्देशित किया। राजस्थान राज्य बीज निगम ईकाई का निरीक्षण कर परिसर में निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निर्माण 30 जून 2025 तक पूर्ण कराने के संबंध में उपस्थित सहायक अभियंता , कृषि विपणन बोर्ड को निर्देशित किया। उन्होंने बीज की थैलियो पर लगे टैग पार्कर कोड की स्कैनिंग के लिए सुसंगत छपाई के निर्देश दिए एवं बीज आपूर्ति से पूर्व उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एटीसी सेन्टर का अवलोकन कर सेंटर पर किए जाने वाले ग्राह्य परीक्षणों में ली जाने वाली ऑब्जरवेशन शीट में दिनांक व हस्ताक्षर अंकित करने एवं प्राइवेट संस्थाओं द्वारा आयोजित कराए जाने वाले परीक्षणों की फीस वृद्धि हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु कहा । केंन्द्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंन्द्र का अवलोकन कर नागौर की कसूरी मेथी को जीआई टैग मे शामिल करने की प्रशंसा की व ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मे शामिल करवाने में आगे भी सहयोग दिये जाने के लिए प्रोत्साहित किया। भ्रमण के दौरान नर्सरी एवं विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *