अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में शीघ्र एसआईआर (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु सभी अधिकारियों/कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने के क्रम में अजमेर जिले में प्रत्येक ईआरओ स्तर पर दिनांक 28 जुलाई 2025 से दिनांक एक अगस्त 2025 तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार कराए गए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा 50-50 के ग्रुप में समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज अजमेर उत्तर का प्रशिक्षण रीट कार्यालय में एवं अजमेर दक्षिण का प्रशिक्षण कॉन्फ्रेंस रूम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में क्रमश अतिरिक्त कलक्टर (शहर), अजमेर एवं उपखंड अधिकारी अजमेर की उपस्थिति एवं निर्देशन में संपादित किया गया। उक्त प्रशिक्षण का सुपरविजन निर्वाचन के रोल ऑब्जर्वर श्री मान संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा भी किया जाकर प्रशिक्षण में संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर को एसआईआर से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों से ग्रुप बनाए जाकर वास्तविक रोल प्ले कराया जाकर एक्ट कराया गया। सीईओ कार्यालय जयपुर से प्राप्त लिंक के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई। उक्त प्रशिक्षण में अजमेर जिले का नाम प्रशिक्षण की गुणवत्ता अनुसार टॉप पांच जिलों में से 4 स्थान प्राप्त है। अजमेर उत्तर में सतीश कुमार सैनी प्रशासनिक अधिकारी एवं चंद्र शेखर प्राचार्य द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाकर लाभान्वित किया।

अजमेर : अजमेर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण किए गए आयोजित
ram


