अजमेर। सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर ने धोला भाटा, पंचशील, रामगंज, चंद्रवरदाई नगर हाथीभाटा और आदर्शनगर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। धोला भाटा सेक्टर 3 के पार्क में सुबह 5 बजे से ही सदस्यों की आवक शुरू हो गई। 6 बजे योग गुरु भंवर जी टॉक ने 124 उपस्थित सदस्यों को पूरे एक घंटे तक अलग अलग योग व प्राणायाम करवाए। संस्था महासचिव के के गौड़ ने योग दिवस की उपयोगिता और विश्वपटल पर योग को भारत की देन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भामाशाह गोपाल जी चौहान, पार्क प्रबंधक महेश शिरालकर, गार्डन योग ग्रुप की अध्यक्ष अरविंदर कौर, महिला भामाशाह इंद्रा उज्ज्वल, योग करने वाली वरिष्ठ तम महिला चंदा शर्मा व मिथिलेश चौहान, सबसे बड़ी उम्र के योग करने वाले पुरुष हरलाल व श्रवण कुमार, कमर में बेल्ट बांधे हुए भी योग कर रही राधा देवनानी, समूह प्रबंधक लेखराज, वरिष्ठजन महिला प्रभारी प्रेरणा गौड़ का ऊपर्णा पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन के के गौड़ ने किया। पंचशील नगर में 28 सदस्यों ने डी पी सिंह व मुनेश भार्गव की अगुवाई में योग दिवस मनाया। रामगंज में 15 सदस्यों ने अध्यक्ष जे पी शर्मा व सचिव प्रदीप अग्रवाल की अगुवाई में योग दिवस मनाया। चंद्रवरदाई नगर में सेटेलाइट अस्पताल के साथ 26 सदस्यों ने हुकम सिंह वर्मा की देखरेख में योग दिवस मनाया। हाथीभाटा समूह ने 42 सदस्यों के साथ स्वामी अनादि सरस्वती की अध्यक्षता में और पुष्पा क्षेत्रपाल की देखरेख में योग दिवस मनाया।आदर्श नगर में 18 सदस्यों ने मुकेश माथुर एवं प्रदीप सारस्वत के साथ योग, प्राणायाम किया। अत्यंत ही गर्व की बात यह रही कि लगभग 300 के ऊपर वरिष्ठजनों ने अजमेर में योग व प्राणायाम का प्रयोग किया।

अजमेर : सीनियर सिटीजन ने 6 स्थानों पर योग दिवस मनाया
ram


