थांवला। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने शनिवार को थांवला कस्बे के पुलिस थाने में जनसुनवाई की। थांवला थाना एसएचओ विमला चौधरी ने उनका स्वागत किया और पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर बैठक में आईजी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। थांवला कस्बे के ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की मांग रखी । वहीं थांवला निवासी हंसराज लखारा ने सितंबर 2023 में पुलिस द्वारा उनके बच्चे से मारपीट करने और उनकी पत्नी और उनके साथ थांवला पुलिस द्वारा अभद्रता करने के आरोप की शिकायत आईजी से की , मामले को गम्भीरता से लेते हुए आईजी ने जल्द से जल्द मामले की जांच करने का आश्वासन दिया । वहीं आईजी ओमप्रकाश ने नशा, साइबर फ्रॉड और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों और किशोरों को निशाना बनाने वाले अपराधियों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों के डिजिटल व्यवहार पर नजर रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश बेनीवाल ,एडिशनल एसपी सुमित कुमार, डेगाना सीआई हरीश सांखला सहित थांवला एसएचओ विमला चौधरी, पादूकलां थानाधिकारी भारमल, ढाणीपुरा के पूर्व सरपंच नंदलाल छाबा, थांवला सरपंच पति कैलाश चंद कुमावत, नेमीचन्द्र सैन, आलनियावास से ब्रह्मदेव शर्मा, कानाराम बिशु, कुलदीप सिंह ,रामकिशोर झींझा, रामकिशन छाबा सहित थांवला क्षेत्र के करीब 100 महिला, पुरुष सहित पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा ।

अजमेर रेंज आईजी ने थांवला थाने में की जनसुनवाई ग्रामीणों ने रखी ट्रैफिक पुलिस की मांग
ram


