अजमेर : जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

ram

अजमेर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं जन अभियोगों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए और जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनसुनवाई की प्रभावशीलता आवश्यक है। समिति द्वारा अवैध निर्माण, अतिक्रमण, चिट फंड, पट्टा निरस्तीकरण एवं राजस्व प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिला कलक्टर ने सभी विषयों पर विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट ली और समाधान की समयसीमा निर्धारित की।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जन अभियोगों की शिकायतों का समाधान करने के पश्चात संबंधित परिवादी को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जन जवाबदेही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए प्राप्त परिवादों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही कर राहत प्रदान की जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, नगर निगम के अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, विद्युत वितरण निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *