अजमेर : स्वयं संस्कारित होकर बच्चों में भी संस्कार डाले, समाज में महिलाएं ही ला सकती है नवाचार

ram

अजमेर। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित चित्रकूट धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि बैठक में संपूर्ण भारत से महिला प्रतिनिधि शामिल हुई । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं ही समाज में सुधार ला सकती है । स्वयं संस्कारित होकर बच्चों में भी अच्छे संस्कार डाले, ताकि राष्ट्र, समाज एवं परिवार का सच्चे अर्थों में उत्थान हो सके । चार दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के प्रथम दिन हरिद्वार से बसों द्वारा प्रस्थान कर रुद्रप्रयाग पहुँचने पर सभी का स्वागत किया गया । तत्पश्चात परिचय सत्र हुआ । बैठक में शामिल होने आए विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को जाना एवं आपसी परिचय किया । दूसरे दिन कार्यकारिणी की द्वितीय वार्षिक बैठक हुई । सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आध्यात्मिक गतिविधियाँ आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक संगठन की संरक्षक रक्षिता विजयवर्गीय ने बताया कि तीसरे दिन को प्रातःकाल बद्रीनाथ के दर्शन किए । सभी कार्यक्रम, आवास, दर्शनीय स्थल, आवागमन, भोजन आदि में डार क्रेडिट एंड कैपिटल लि कोलकत्ता के डायरेक्टर रमेश विजयवर्गीय, राजकुमार विजयवर्गीय एवं उनकी टीम ने व्यवस्था संभाल कर सहयोग किया । संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिष्ठा विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर संगठन की पूर्व अध्यक्ष प्रभा विजय, कोटा नम्रता विजय, राजगढ़, संरक्षक आशा विजय, इंदौर, संगीता प्रमेंद्र, पुष्पांजलि, नमिता लोकेश विजय कोटा, हेमा विजय, शकुंतला विजय, जयपुर सहित अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *