Ajay Devgan की फिल्म Auron Mein Kanha Dum Tha! अब नई तारीख पर होगी रिलीज, जानें कब पर्दे पर आएगी

ram

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था बीते कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। निर्देशक नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी दिखाई देंगी। रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। अजय देवगन-तब्बू अभिनीत फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट को निर्माताओं ने स्थगित कर दिया था। अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा समर्थित ‘किल’ के साथ क्लैश से बचने के लिए प्रोडक्शन हाउस और आर्टिस्ट ने कुछ दिन पहले इस फैसले की जानकारी दी थी। हालांकि, इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि अजय और फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है।

अजय ने अपने पोस्ट में लिखा कि 2 अगस्त को इंतजार खत्म होता है! (दिल इमोजी)।” नीरज ने औरों में कहां दम था का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “प्यारे दोस्तों, हमारी रिलीज की नई तारीख है…” तस्वीर में कैप्शन दिया गया, “सिनेमाघरों में 2 अगस्त 2024।” बता दें कि यह फ़िल्म अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी का पहला कोलैबोरेशन है। अजय और तब्बू ने 90 के दशक में कई फ़िल्मों में काम किया है और दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2 और भोला जैसी फ़िल्मों में फिर से साथ काम किया है। ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर में 22 सालों के असामान्य रोमांस के बारे में अपराध और हिंसा को दिखाया गया है। शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर क्रमशः अजय और तब्बू के बचपन का किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *