लखनऊ। कनाडा में बैठकर हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पन्नू ने धमकी दी है कि यूपी के पीलीभीत में मारे गये चार खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला महाकुंभ में आतंक फैलाकर लिया जायेगा। ऐसे में मेला पुलिस अब खालिस्तानी और मोस्ट वांटेड एक सूची तैयार कर रही है। मेला पुलिस ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग शहरों की खुफिया और पुलिस महकमे से खालिस्तानी और टॉप अपराधियों की सूची मांगी है।सूची मिलते ही इन सभी की फोटो को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम में अपलोड कर दिया जाएगा।
महाकुंभ मेले में प्रवेश करने वाले खालिस्तानी और मोस्ट वांटेड अपराधियों को लेकर मेला पुलिस ने जो खाका खींचा है उसके अनुसार मेले में आने वाले खालिस्तानी और मोस्ट वांटेड अपराधियों का चेहरा देखते ही सायरन बजेगा। जिससे सक्रिय होकर पुलिस अपराधियों को धर दबोचेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में इन सभी की फोटो को अपलोड किया जाएगा। जैसे ही एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के लगे कैमरों के सामने से कोई गुजरेगा तो अपलोड की गई फोटो से अपराधियों की पहचान कर पुलिस कंट्रोल रूम में नोटिफिकेशन के साथ ही इसका सायरन बजने लगेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मेला में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।