कृषि विशेषज्ञों की सलाह डीएपी के बजाए एसएसपी अधिक लाभदायक

ram

कोटा। कृषि में दलहनी एवं तिलहनी फसलों में अधिक उपज लेने और फसल एवं मृदा स्वास्थ्य के दृष्टिगत डीएपी के बजाए सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग अधिक लाभदायक है। राज्य सरकार इसके लिए किसानों को जागरूक कर रही है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय आवश्यक नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है। मौजूदा दौर के उर्वरक जैसे नेनो यूरिया आदि से फसलों में अधिक लाभ मिलता है।
एसएसपी एवं एनपीके ग्रेड्स उर्वरक कृषि के लिए वरदान
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रमेश चन्द चंडक ने बताया कि किसानों के लिए डीएपी खाद की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है लेकिन किसान इसका संतुलित उपयोग करते हुए आवश्यकतानुसार ही खरीदें। कृषि विशेषज्ञों की सलाह है कि फसलों में संतुलित पोषण के लिए डीएपी के बजाय एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) ग्रेड्स उर्वरक अधिक उपयुक्त है। एसएसपी एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिये डीएपी उर्वरक की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है। एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं।
एनपीके ग्रेड्स उर्वरकों के उपयोग द्वारा संतुलित पोषण
नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटाश मुख्य पोषक तत्व है। उर्वरकों का उपयोग मृदा स्वास्थ्य कार्ड में बताए अनुसार किया जाए। मृदा की उर्वरा क्षमता बनाए रखने एवं फसल का समुचित उत्पादन लेने के लिए मृदा परीक्षण के आधार पर की गई अनुशंषा एवं फसल अवस्था अनुसार उपयुक्त ग्रेड के एनपीके उर्वरक का उपयोग किया जाए।
उर्वरक के उपयोग से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बुआई के समय उर्वरक हमेशा कतार में ऊर कर दें। खड़ी फसलों में सिफारिश के अनुसार यूरिया छिटक कर दें। मिट्टी में मौजूद अघुलनशील फास्फोरस के बेहतर उपयोग के लिए पीएसबी कल्चर से बीज उपचार एवं कम्पोस्ट खाद का उपयोग करें। नाइट्रोजन उर्वरक की मात्रा कम करने के लिए एजोटोबेक्टर व राइजोबियम जीवाणु खाद से बीज उपचार करें।
अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि कार्यालय अथवा किसान कॉल सेंटर के निःशुल्क दूरभाष नंबर 18001801551 पर बात की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *