दौसा। भारत सरकार द्वारा संचालित डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक खाते खुलवाने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर में डाकघर अभिकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को मुख्य पोस्ट मास्टर सुशील कुमार शर्मा, सहायक पोस्ट मास्टर बृजमोहन बैरवा एवं रामसुख मीना ने संबोधित किया। मुख्य पोस्ट मास्टर सुशील कुमार शर्मा ने अभिकर्ताओं से डाकघर की बचत योजनाओं का व्यापक प्रचार कर आमजन तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। सहायक पोस्ट मास्टर बृजमोहन बैरवा ने कहा कि अभिकर्ता अधिक से अधिक खाते खुलवाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। वहीं सहायक पोस्ट मास्टर रामसुख मीना ने अभिकर्ताओं को भारत सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग करने और खातों के खुलवाने में पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अल्पबचत अभिकर्ता संघ भारत के प्रदेश संभाग मंत्री गिर्राज गुप्ता ने भी अभिकर्ताओं की ओर से डाकघर को प्रचार-प्रसार और खाते खुलवाने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में राजेश पीलवा, राकेश, सौरभ खडेलवाल, हरिनारायण गुप्ता, प्रेम तिवाडी, शीतल शर्मा, दिनेश गुप्ता, संजय सब्बरवाल, रवि खंडेलवाल, प्रभुदयाल गुप्ता, हरिओम शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस प्रयास से डाकघर की बचत योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई गई है।

बचत योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित
ram


