जोधपुर। शहर के निकटवर्ती विवेक विहार स्थित बालाजी नगर में गुरूवार तडक़े पति ने अपनी पत्नी की लोहे की एंगल से वार कर हत्या कर डाली। बीच बचाव में आई बेटी पर भी वार किए। वह बुरी तरह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का आज दोपहर में एम्स चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंचे। एफएसएल और एमओबी को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि विवेक विहार के बालाजी नगर में रहने वाले बीरबलराम विश्रोई द्वारा अपनी पत्नी 35 वर्षीय गुड्डी की लोहे के एंगल से वार कर हत्या की जानकारी मिली थी। इस पर वे खुद मौके पर पहुंचे। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव आदि भी मौके पर आए। एफएसएल टीम और एमओबी को भी बुलाया गया। डीसीपी वेस्ट बंसल ने बताया कि बीरबलराम ने गुरूवार की तडक़े तकरीबन 3.30- 4 बजे के आस पास अपनी पत्नी गुड्डी की हत्या की है। इसमें उसकी 15 साल की बेटी भी घायल हुई है। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। उसके पर्चा बयान पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इधर सूचना के साथ पहुंचे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए गए। प्रथम दृष्टया मामला आपसी कहासुनी के बाद हत्या करना पता लगा है। आरोपित की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं बताई गई है।


